उपचुनाव: यहां सयुंक्त कलेक्टर ने ठोकी ताल, कमलनाथ से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा!

भोपाल/अनूपपुर, मो अनीश तिगाला| मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) की तारीखों का ऐलान भले न हुआ हो, लेकिन जंग तेज हो गई है| यह चुनाव रोचक मोड़ पर है, जहां दल बदल कर नेता मैदान में हैं, तो वहीं एक प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव लड़ने ताल ठोक रहे हैं| अनूपपुर विधानसभा सीट (Anupur Assembly Seat) पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रमेश सिंह ने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। रमेश सिंह ने चुनावी तैयारी के मद्देनजर आज राज्य प्रशासनिक सेवा के संयुक्त कलेक्टर पद से इस्तीफा भी दे दिया है।

अनूपपुर जिले के ग्राम खाड़ा के निवासी रमेश सिंह राज्य प्रशासनिक सेवा में रहते हुए सतना, उमरिया, डिंडोरी समेत कई जिलों में सेवाएं दे चुके हैं| रमेश सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी जोरों पर थीं| अब रमेश सिंह ने फिर कांग्रेस से दावेदारी ठोकी है। राज्य प्रशासनिक सेवा के संयुक्त कलेक्टर पद से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) से मुलाकात की थी| बताया जा रहा है कि कमलनाथ से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने मंगलवार को नौकरी से इस्तीफ़ा दिया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News