गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 143 हितग्राहियों को घर बनाने के लिए दी राशि

दतिया,सत्येन्द्र सिंह रावत ।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (madhya pradesh home minister narottam mishra) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिए आवास 2022) (pradhanmantri awas yojana) के तहत् रविवार को वृन्दावन धाम सीतासागर के सामने दतिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में 143 हितग्राहियों (143 beneficiaries) को आवास निर्माण हेतु (for house construction) एक करोड़ 30 लाख की राशि प्रदाय कर शहर के विकास और उन्नति के लिए 14 करोड़ 16 लाख की लागत के निर्माण और विकास कार्यो (Construction and development works) की सौगातें दी।

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Minister Dr. Narottam Mishra) ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा दतिया नगर के विस्तार के लिए हमेशा से कार्य किए जा रहे। इसी कड़ी में नगर को महानगर की श्रेणी में लाने के भी प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि आज नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 143 हितग्राहियों को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि आवास निर्माण हेतु प्रदाय की गई है। उन्होंने हितग्राहियों से अपेक्षा कि आवास निर्माण हेतु जो राशि प्रदाय की गई है उसका उपयोग आवास निर्माण में ही करें। राशि का दुरूपयोग (Amount misuse) होने पर राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी आवास हीनों को पक्के मकान उपलब्ध करायें जायेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीब, किसान, मजदूर आदि के कल्याण के लिए कार्य करने वाली सरकार है। राज्य सरकार ने गरीबों के लिए एक रूपये प्रति किलो गेंहू, चावल, नमक प्रदाय किया गया है। कोरोना संकट काल में गरीबों को पांच माह के साथ-साथ दो माह का अतिरिक्त खाद्यान दिया गया है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने जनता की भलाई एवं कल्याण के लिए जो योजनायें बंद कर दी गई थी। उन योजनाओं को हमारी सरकार द्वारा पुनः शुरू किया जा रहा है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।