महिला होमगार्ड सैनिकों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा ऐलान

narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनावी सरगर्मियों के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने होमगार्ड सैनिकों (Home guard soldiers) को बड़ा तोहफा दिया है। नरोत्तम ने कहा है कि होमगार्ड की महिला सैनिकों (Home guard Female soldiers) को भी 90 दिवस के सवैतनिक प्रसूति अवकाश (maternity leave) का लाभ दिया जाएगा। । होमगार्ड के वेल फेयर फंड (Well fair fund) को डेढ़ करोड़ से ज्यादा बढ़ाया जाएगा। साथ ही जल्द सेवा निवृत्ति वाले होमगार्ड की अनुग्रह राशि 40 वर्ष के बाद मिलती है, इस पर सरकार विचार कर अवधि कम करेगी।

दरअसल, मंगलवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (International Disaster Risk Reduction Day) पर होमगार्ड मुख्यालय परिसर में आयोजित सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते रहे थे जहां उन्होंने ये बातें कही।मिश्रा ने कहा कि सैनिक से सिपाही की चयन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा। चयन में सीनियोरिटी कम मेरिट प्रक्रिया अपनाई जायेगी। सैनिकों के लिये गठित वेलफेर फंड की प्रतिवर्ष एक करोड़ 50 लाख रूपये मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)