एक्शन में शिवराज, अधिकारियों को निर्देश- मौत के सौदागरों को नेस्तनाबूत कर दो

shivraj singh chouhaan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उज्जैन (Ujjain) में जहरीली शराब (Poisonous liquor) से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एक्शन के मूड में आ गए हैं| उन्होंने अधिकारियों को नशे के सौदागरों को नेस्तनाबूत करने, नशीली वस्तुओं के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों, उनके द्वारा अवैध रूप से ऐसे पदार्थों की आपूर्ति और बिक्री पर नजर रखने के कड़े निर्देश दिए हैं|

मुख्यमंत्री ने कहा उज्जैन की तरह अन्य स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हों तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों से उज्जैन में जहरीले नशीले द्रव के सेवन से हुई मौतों के संबंध में दोषियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News