इस दिन विधायक पद की शपथ लेंगे सीएम कमलाथ

cm-kamal-nath-to-take-oath-on-10th-june-

भोपाल।  छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 10 जून को विधायक पद की शपथ लेगें। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति उनको विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस दौरान सभी विधायक मौजूद रहेंगें। बता दें कि सीएम कमलनाथ ने हाल ही में छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की हैं, उन्होंने बीजेपी के विवेक साहू को हराया था। अब तक कमलनाथ विधानसभा के सदस्य नहीं थी, अब चुनाव जीतने के बाद वे शपथ लेकर विधानसभा के सदस्य बन जाएंगे| 

दरअसल, नियम के मुताबिक मुख्यमंत्री बनने के छह महिने के अंदर विधानसभा का सदस्य होना जरुरी है। इसी के चलते हाल ही में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ा था और विजयी हुई। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ 22 राउंड की वोटों की गिनती के बाद 24509 मतों से विजयी हुए थे। सीएम कमलनाथ को 112220 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू को 87711 मिले। दीपक सक्सेना यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन सीएम कमलनाथ के लिए उन्होने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था| जिसके बाद उपचुनाव हुआ, जिसमे कमलनाथ जीते| अब दस जून को वे विधायक पद की शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति उन्हें शपथ दिलाएंगें और इसी के साथ वे विधानसभा के सदस्य हो जायेंगे। वही अगले महिने विधानसभा का सत्र शुरु होने जा रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News