बजट में मिडिल क्लास के लिए क्या है ख़ास, जानिये यह बड़ी बातें

modi-government-gift-for-middle-class-in-the-budget-2019

भोपाल | लोकसभा चुनाव में मिली बम्पर जीत के बाद केंद्र में दूसरी बार आई मोदी सरकार ने अपने पहले बजट में कई बड़े ऐलान किये हैं| बजट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर मिडल क्लास के लिए बड़ी रियायत दी हैं| 

सस्ता घर खरीदने वालों को छूट दी जायेगी| 45 लाख रुपए तक का हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख रुपए तक की छूट दी गई है। वहीं, वित्त मंत्री ने अमीर लोगों पर ज्यादा टैक्स लगाने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सालाना आय दो से पांच करोड़ रुपए तक है, उन्हें तीन फीसद ज्यादा टैक्स देना होगा और जिनकी सालाना आय पांच करोड़ रुपए से ज्यादा है, उन्हें सात फीसद ज्यादा टैक्स देना होगा। होम लोन के ब्याज पर भी र‍ियायत दी गई है, अब उन्हें ब्याज पर डेढ़ लाख की अत‍िर‍िक्त छूट म‍िलेगी| पहले होम लोन पर दो लाख रुपये छूट म‍िलती थी ज‍िसे बढ़ाकर अब साढ़े तीन लाख कर द‍िया गया है, इस तरह अब डेढ़ लाख रुपये का अत‍िर‍िक्त फायदा होगा


About Author
Avatar

Mp Breaking News