MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में की कार्यकर्ताओं और आवेदकों से मुलाकात, कहा “सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का एनरोलमेंट बढ़ा”

Written by:Shruty Kushwaha
उन्होंने बताया कि पार्टी की नई व्यवस्था के तहत मंत्री अब नियमित रूप से कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे, जिससे आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि हुई है, खासकर पहली कक्षा, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर। उन्होंने इसे शिक्षा व्यवस्था में सुधार का सकारात्मक संकेत बताया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में की कार्यकर्ताओं और आवेदकों से मुलाकात, कहा “सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का एनरोलमेंट बढ़ा”

Uday Pratap Singh

आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं और आवेदकों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन ने ‘सहयोग सेल’ का एक नया नवाचार शुरू किया है, जो कार्यकर्ताओं और आम आवेदकों दोनों के लिए अत्यंत सुविधाजनक साबित होगा।

उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बीजेपी कार्यालय में आने वाले आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा ताकि उनका समय पर निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि आज उन्हें बड़ी संख्या में आवेदकों से मिलने का अवसर मिला  और यह व्यवस्था निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं-अवेदकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

उदय प्रताप सिंह ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात 

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आवेदकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि संगठन द्वरा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ‘सहयोग सेल’ का नवाचार प्रारंभ किया गया है। इसे सराहनीय पहले बताते हुए उन्होंने कहा कि “मेरे लिए द्वितीय बुधवार आवंटित किया गया है। यह बहुत अच्छा प्रयोग है। हम लोग अपने स्तर पर लोगों से संपर्क और संवाद करते हैं, लेकिन कई बार पार्टी कार्यकर्ता सीधे बीजेपी कार्यालय आ जाते हैं। इसलिए अब इस नई व्यवस्था के तहत दोपहर एक बजे कार्यालय में कोई न कोई मंत्री मौजूद रहेगा।”

सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट बढ़ा

पत्रकारों द्वारा स्कूल शिक्षा से जुड़े सवाल पूछे जाने पर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में एनरोलमेंट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पहली कक्षा में विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ा है, वहीं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर भी अच्छा प्रतिशत दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बेहतर हो रहे हैं और ये सकारात्मक संकेत है। बता दें कि अब सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन अलग-अलग मंत्री बीजेपी मुख्यालय में बैठेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं और आवेदकों की समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय करेंगे। कार्यालय में प्राप्त आवेदन सीधे संबंधित विभागों को भेजे जाएंगे जहां उनकी मॉनिटरिंग और निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।