MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले लालू यादव का बड़ा हमला, बोले – नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का करेंगे पिंडदान

Written by:Deepak Kumar
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले लालू यादव का बड़ा हमला, बोले – नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का करेंगे पिंडदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले सियासी बयानबाजी ने माहौल गरमा दिया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गयाजी आकर नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करेंगे।


लालू यादव का तीखा हमला

शुक्रवार को होने वाले दौरे से पहले लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने 56 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें नीतीश कुमार और पीएम मोदी को लेकर राजनीतिक हमले किए गए।


बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा

लालू यादव ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जब पीएम मोदी गयाजी आ रहे हैं, तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने की अपनी जिद का भी पिंडदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के गरीबों और दलितों को वोट के अधिकार से वंचित करने की सोच का भी अंत होना चाहिए। तेजस्वी यादव ने भी पीएम के कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि “आज गया में झूठ और नारों की दुकान सजेगी।”


12,992 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वे 12,992 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।


बेगूसराय और पटना का भी दौरा

गयाजी के बाद पीएम मोदी बेगूसराय के सिमरिया धाम जाएंगे, जहां औंटा–सिमरिया गंगा पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे पटना पहुंचेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।