इंदौर, आकाश धोलपुरे| 5 जनवरी को इंदौर पुलिस (Indore Police) ने एक ड्रग रैकेट (Drug Racket) का पर्दाफाश कर गिरोह के पास से 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स जब्त की थी| जिसकी बाजार में कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बतायी जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, चिमन अग्रवाल मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास तिरूमलगिरी हैदराबाद और मांगी बैंकटेश पिता मांगी मारा निवासी प्रकाशम पंतुलू उषामुल्लापुड़ी जेटीमेडला हैदराबाद को गिरफ्त में लिया था। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई थी और पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इंदौर पुलिस ने पूछताछ के आधार पर ही अय्यूब कुरैशी और वसीम खान को भी गिरफ्तार किया है और दोनों के पिछले दोनों आपराधिक रिकॉर्ड देखकर ये माना जा रहा है एमडीएमए ड्रग्स के तार अंडरवर्ल्ड और विदेशों से भी जुड़े हो सकते है।
रविवार को दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इंदौर में एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि पकड़ी गई 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स मामले में इंदौर पुलिस ने मुंबई और नासिक से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे नासिक निवासी वसीम खान शामिल है जो टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में आरोपी रहा है। वही वसीम खान गैंगस्टर अबू सलेम गैंग का सदस्य भी रहा है।
इधर, पुलिस ने इसी कड़ी में मुंबई में पार्किंग संभालने वाले अय्युब कुरैशी को भी गिरफ्तार किया है जो मूलतः मुंबई का निवासी है। एडीएजी योगेश देशमुख ने बताया कि अय्युब कुरैशी 1993 में मुंबई बम धमाकों का आरोपी भी रहा है और 5 साल की सजा के बाद वह छूट गया था। पुलिस को ये भी पता चला है कि जेल से छूटने के बाद अय्युब मुंबई में दिखावे के लिए पार्किंग का काम करता था लेकिन उसका असली काम ड्रग्स काला कारोबार था।
फिलहाल, इस मामले में इंदौर पुलिस की पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि 70 किलो ड्रग्स मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते है।