मंदसौर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 8

मन्दसौर।तरुण राठौर

जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। या फिर यूं कहे की इसका संक्रमण लगातार जिले के अलग-अलग हिस्सों में फैलता जा रहा है। जिले के गरोठ क्षेत्र के बोलिया में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्रशासन को गुरुवार रात को मिली। इसके बाद बोलिया को पूरा सील कर दिया गया है। वहीं मंदसौर शहर के रामटेकरी और मेघदूत नगर के संबंधित व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कंटेंटमेंट क्षेत्र मुक्त कर दिया है।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 38 वर्षीय बोलिया निवासी कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा गुरुवार को 16 जांच रिपोर्ट आई है। वह सभी नेगेटिव आई है। 42 सेंपल भेजे गए है। अब 93 जांच सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की दो-दो रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है। यह जांच पांच-पांच दिन के अंतराल में ली जाती है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई उनको लेकर की जाएगी। कोरोना सेंटर में 75 लेागों को क्वारनटाइन किया गया है। जिलेवासियों से अपील है कि सभी अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। रामेटकरी और मेघदूत नगर का कंटेंटमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News