किसानों के लिए शिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में एक तरफ जहां कृषि कानून (Farm Law) को लेकर किसान आंदोलन (Farmers Protest) की स्थिति में है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में शिवराज सरकार (shivraj government) किसानों के लिए नए फैसले ले रही है। प्रदेश में शिवराज सरकार नई मंडी एक्ट (Mandi Act) में संशोधन कर कुछ ऐसी व्यवस्था करने जा रही है। जिससे किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा।

दरअसल राज्य सरकार ने नई मंडी एक्ट में संशोधन करने की बात कही है। जिसके मुताबिक मंडी से बाहर की निजी मंडियों में भी अब किसान की फसल (crops) को खरीद कर कोई उनसे धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा। किसान की फसल की उपज की कीमत किसानों को दिलाने की जिम्मेदारी मंडी बोर्ड (Mandi Board) की होगी। इसके अस्थाई रूप से खोले जाने वाले निजी मंडियों में किसानों की उपज खरीदने के लिए व्यापारी या कंपनी को मंडी बोर्ड में रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना होगा और उन्हें टर्नओवर (turnover) के हिसाब से सिक्योरिटी (security) भी जमा करनी होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi