अनूपपुर, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को ईओडब्ल्यू (EOW) रीवा ने शिकायत के आधार पर अनूपपुर के पटवारी अशोक सोनी के घर छापामार कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें पटवारी करोड़पति निकला। कार्रवाई में ईओडब्ल्यू के 25 सदस्य, दो राजपत्रित अधिकारी समेत रीवा और शहडोल का पुलिस बल भी शामिल था। ईओडब्ल्यू के छापे के बाद अनूपपुर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने पटवारी अशोक कुमार सोनी को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- Gwalior में बिना मास्क लगाए लोगों से डेढ़ लाख की रिकॉर्ड वसूली, चप्पे चप्पे पर पुलिस
जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से अब तक कार्रवाई में लगभग एक करोड़ 92 लाख से अधिक की संपत्ति मिली है। जबकि उसकी कुल आय लगभग 23,44,198 रूपए ही हो रही है। पटवारी के पास मिली संपत्ति में कोतमा में आवास की भमि, 25 रजिस्ट्री और दुकान का निर्माण जिसका मूल्य करीब 97,45,000 रूपए शामिल है। वाहन जिसमें कार और मोटरसाइकिल मिले हैं। आठ बैंक खातों में जमा राशि जिसमें 9,25,000 और निवेश और घरेलू सामान करीब 50 लाख का बताया जा रहा है। ईओडब्ल्यू के निरीक्षक ने यह साफ किया है कि अभी भी बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।