BCCI का बड़ा फैसला – IPL 2021 के शेष बचे मैच UAE में खेले जायेंगे

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 के शेष बचे मैच  अब UAE में खेले जायेंगे।  BCCI ने इसकी अधिकृत घोषणा कर दी है। शनिवार को हुई BCCI की बैठक में IPL 2021 के शेष मैचों को भारत से UAE में शिफ्ट करने पर सहमति बनी और ये फैसला ले लिया गया ।

कोरोना के बढ़ते  संक्रमण को लेकर रद्द हुए IPL 14 के शेष बचे मैचों के होने और कहाँ होने पर से कुहांसा  छंट गया है।  BCCI ने फैसला किया है कि IPL 2021 के शेष मैचों को UAE में कराया जायेगा हालाँकि कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि IPL 2021 के शेष मैच UAE में खेले जा सकते है और आज शनिवार को इस पर मुहर लग गई।

गौरतलब है कि IPL 2021 यानि IPL के 14 वे सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को चेन्नई में हुई थी और 25 दिन बाद जैसे ही टीमें दिल्ली और अहमदाबाद पहुंची तभी बहुत से खिलाडी कोरोना पॉजिटिव हो गए।  उसके बाद 4 मई को IPL 2021 रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें – MP Weather Alert: मप्र के इन संभागों में बारिश की संभावना, 15 जून के बाद मानसून की एंट्री

यहाँ बता दें कि IPL 2021 के पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे और अब शेष बचे 31 मैच दूसरे चरण में UAE में खेले जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक शेष बचे मैच सितम्बर और अक्टूबर में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें – कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर साधा निशाना – असर देखिए


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News