Bhopal : कोरोना को लेकर सीएम शिवराज गंभीर, आम जनता से की ये अपील, देखिये वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने लोगो से कोरोना संक्रमण (corona virus) को फैलने से रोकने के लिए सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होने कहा कि जरा सी भी असावधानी से हम फिर इससे घिर सकते हैं। उन्होने कहा कि कल की तारीख में प्रदेश में कुल कोरोना के 378 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सीएम ने कहा कि स्थितियां बिगड़ने पर हमें लॉकडाउन (lockdown) जैसे कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। इससे बचने के लिए मास्क का प्रयोग कीजिये, भीड़भाड़ में मत निकलिये और सामाजिक दूरी की पालन करें। सीएम ने जनता से अपील आईये हम सब मिलकर संकल्प करें, फिर कोरोना को मारेंगे। कोरोना हारेगा, मध्यप्रदेश जीतेगा।

खतरे की घंटी बज रही है- शिवराज सिंह चौहान


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।