इमरती देवी मामले में हमलावर हुई BJP, कहा- सार्वजनिक माफ़ी मांगे कांग्रेसी नेता

डबरा/भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव (Byelection) से पूर्व बयानबाज़ी तेज हो गई है एक दूसरे पर तीखे जुबानी बौछारों के साथ भाषा की मर्यादा का दमन शुरू हो चुका है। डबरा विधानसभा सीट (Dabra Assembly Seat) से उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे (Suresh Raje) ने इमरती देवी(Imarti Devi) पर विवादास्पद बयान देकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। जिसके बाद अब भाजपा कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता नेहा बग्गा ने कहा है कि सुरेश राजे मंत्री इमरती देवी से सार्वजनिक माफी मांगे।

वहीँ नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस(Congress) पार्टी राजे को पार्टी से बाहर करे। बग्गा ने कहा कि देश प्रदेश की जनता ने देखा है तंदूर कांड रचने और अंजाम देने वाली कांग्रेस को, महिलाओं को टंच माल कहने वाली कांग्रेस, चाहे जीतू पटवारी हो या शशांक भार्गव कांग्रेसी नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान किया जाता है। बीजेपी(BJP) नेता नेहा बग्गा ने कहा कि जिस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला है उस पार्टी में महिला का अपमान पार्टी के बाहर अपमान प्रदेश की महिला का अपमान दुखद और निंदनीय है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi