होली से पहले किसानों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान

shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अचानक बदले मौसम(Weather) से एक बार फिर बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hail) का दौर शुरु हो गया है। गुरुवार-शुक्रवार को हुई कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरने से  फसलों (Crops) को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसने किसानों (Farmers) की टेंशन बढ़ा दी है, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है।

Coronavirus: MP में 1140 नए केस, भोपाल समेत इन जिलों में लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज बंद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि MP के जिन हिस्सों में ओलावृष्टि एवं बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, वहां के किसान चिंता न करें। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र ही सर्वे प्रारंभ हो जाएगा तथा किसानों को फसलों के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाएगा।वही कहा कि बारिश के समय आकाशीय बिजली एक प्राकृतिक घटना है। इससे बचाव के अनेक तरीके हैं। साधारण सी जानकारी हमें इस प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित रख सकती है। जागरूक बनें सुरक्षित रहें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)