सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- सुपर 30 की तर्ज पर होगा स्कूल का निर्माण, इनको मिलेगा प्रवेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में श्रमिक बच्चों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल बीते दिनों आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (aatmnirbhar madhya pradesh) की बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बच्चे-बच्चे का शिक्षित होना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने श्रमिक बच्चों के लिए सुपर 30 (super 30) जैसे स्कूल की घोषणा की है।

दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्य प्रदेश को लेकर बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आहार अनुदान आदिवासियों के खाते में रुपए डाले। श्रमिक बच्चों की पढ़ाई के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी सुपर 30 जैसे एक श्रमोदय स्कूल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें जाति और समुदाय के आधार पर श्रमिक बच्चों की पढ़ाई होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi