कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, संसद में बहस नहीं होगी तो फिर होगी सड़कों पर

जबलपुर, संदीप कुमार। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा तीनों कृषि कानूनों (Agricultural laws)पर रोक लगाए जाने के फैसले का कांग्रेस (Congress)ने स्वागत किया है। कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा (Vivek Tankha) ने कहा कि प्रजातंत्र में अगर संसद में बहस नहीं होगी तो फिर सड़कों पर होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा (BJP) ने आनन फानन में बिना बहस के कृषि कानून बिल पास कर दिया था। उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल की इतनी हैसियत नहीं कि वो इतना बड़ा आंदोलन कर सके, रोजाना लाखो किसान आ रहे जा रहे थे, किसी भी राजनीतिक दल को वहाँ बैठने नहीं  दिया गया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कृषि बिल को लेकर मध्यप्रदेश से पहले ही याचिका लगा दी गई थी, सुप्रीम कोर्ट को लगा किसानों के आंदोलन से हालात ख़राब हो सकते है, और कोई विकल्प नहीं था इसलिए कॄषि बिल पर रोक लगा दी।

गौरतलब है कि आज सुबह  कृषि बिल पर बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने तीनों कृषि कानून (Agricultural law)के अमल पर रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने इसी के साथ चार सदस्यों की एक कमेटी बनाने का आदेश भी दे दिया  है। सरकार और किसानों के बीच लंबे वक्त से चल रही बातचीत का कोई हल ना निकलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला आया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....