ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच ग्वालियर (Gwalior) में भी कोरोना मरीजों (Corona Patient) ने शतक को पार कर लिया। बुधवार को पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patient)का आंकड़ा 120 हो गया। इतनी बड़ी संख्या सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के शहरों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patient) की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में ग्वालियर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने शतक पार कर दिया। यहाँ 120 पॉजिटिव मरीज सामने आये। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 1235 संक्रमित मरीजों की जांच में 120 मरीज पॉजिटिव निकले। 2021 में पहली बार इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है।
ये भी पढ़ें – BJP के इस कद्दावर नेता को हिंदू महासभा ने दिया सदस्यता ग्रहण करने का आमंत्रण
रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक ग्वालियर में 17642 मरीज संक्रमित निकल चुके हैं। 236 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है। गौरतलब है कि रविवार को 121 दिन बाद शतक के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) सामने आये। रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में 95 मरीज पॉजिटिव (Corona Positive Patient) निकले साथ ही एक की मौत भी हो गई।
ये भी पढ़ें – Promotion: मध्यप्रदेश में अब इन पुलिसकर्मियों को मिली पदोन्नति, बनाए गए DSP
खास बात ये है कि इससे पहले 27 नवम्बर को 107 पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) सामने आये थे उसके बाद संख्या 100 से कम ही रही 2 दिसंबर को 89 पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) सामने आये थे उसके बाद कल रविवार 28 मार्च 2021 को पॉजिटिव 95 मरीज सामने आये। कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patients) की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां देकर उसपर कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं।