कोरोना से लड़ने के लिये कोरोना फाइटर टीम का गठन

गुना/विजय कुमार जोगी

गुना पुलिस और प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस फाइटर टीम का गठन किया गया है। इस  टीम में करीब 2 दर्जन से अधिक युवाओं को शामिल किया गया है जो जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे। इन सभी टीम के सदस्यों को शनिवार को गुना एसपी तरूण नायक द्वारा प्रशिक्षित किया गया साथ ही पुलिस और ट्रैफिक से जुड़े नियम भी बताए गए।टीम सदस्यों को ट्रैफिक नियमों से जुड़ी सामग्री भी दी गई है जिससे कि ये लोग कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरूक कर सकें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये इन युवाओं को जिले की सभी तहसीलों में एवं शहरों में भेजा जाएगा जहां पर टीम सदस्य लोगों को जागरूक करेंगे।

इस मौके पर गुना कलेक्टर एस विश्वनाथन कहा कि अभी तक जिले से 18 सैंपल लिए गए हैं जो कि जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से एक सैम्पल जांच के बाद नेगिटिव पाया गया वहीं शेष सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरे जिले में सर्चिंग जारी है और बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News