Corona Vaccine : जनवरी से लगेगा टीका, इन राज्यों को पहले मिलेगी वैक्सीन, तैयारियां शुरू

MP News

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण (Corona infection) से लडने की मुहिम शुरू हो चुकी है। एक तरफ जहां अमेरिका (USA) में फाइजर (Flizer) कोरोना वैक्सीन को अमेरिकी सरकार ने मंजूरी दे दी है। वहीं अब अमेरिकी लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का टीका लगना शुरू हो चुका है। हालांकि अगर हम भारत की बात करें तो भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत नए साल के जनवरी से हो सकती है। यह दावा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Serum Institute of Technology) के सीईओ अदार पूनावाला ने किया है।

दरअसल अदार पूनावाला ने कहा है कि हमें विश्वास है जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सीरम (Serum) के वैक्सीन को इस महीने के अंत तक इमरजेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) की इजाजत मिल सकती है। जबकि इस वैक्सीन के व्यापक उपयोग को लाइसेंस (License) के बाद ही इजाजत मिलेगी। अदार पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी का फोकस है एस्ट्रेजनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन सबसे पहले सिरम कंपनी भारत को दें। उसके बाद दुनिया के अन्य देशों में यह व्यक्ति सप्लाई की जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT) के सीईओ अदार पूनावाला की माने तो जनवरी से शुरू होकर ये टीका अक्टूबर 2021 तक भारत के सभी लोगों को लग जाएगा। इसके बाद भारत में जनजीवन सामान्य हो सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi