इंदौर।आकाश धोलपुरे।
मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। बता दे कि कोरोना कहर के बीच इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर किये गए हमले के बाद इंदौर पर ना सिर्फ प्रदेश बल्कि केंद्र सरकार की भी कड़ी निगरानी है। बता दे कि 2 दिन पहले शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला बोला गया बल्कि पुलिस से भी बदसलूकी की गई थी। जिसके बाद कई दोषियों पर रासुका की कार्रवाई की गई और घटना पर प्रदेश के सीएम ने चिंता जताई और दोषियो पर सख्ती दिखाने की बात की थी। इसी का परिणाम है कि शुक्रवार को प्रदेश के डीजीपी इंदौर के उन इलाकों में गए जहां के रहवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोग नही कर रहे है। डीजीपी मध्यप्रदेश ने शहर के छत्रीपुरा, जूनि इन्दौर और रानीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित चिन्हित स्थानों का दौरा किया और
लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं मौत का आंकड़ा भी 5 तक जक पहुंचा है । कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां से कोरोना के ज्यादा मरीज सामने रहे हैं। मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने के छत्रीपुरा स्थित टाट पट्टी बाखल पहुंचकर वास्तु स्थिति की जानकारी ली जहां परसों स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर हमला हुआ था। इसके अलावा दूसरे क्षेत्रों का भी दौरा कर जनता को समझाइश दी और अपील की और कहा कि आगे ऐसी घटना ना हो और कोरोना ज्यादा ना फैले। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, घरों से ना निकले और लॉक डाउन का पालन करे।