प्रभु राम के कहने से माने डॉक्टर,वापस लिया इस्तीफा

MBBS Without Biology

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में बदसलूकी से आहत होकर इस्तीफा देने वाले डॉक्टर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने यह कदम स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के कहने से उठाया है ।स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

डॉक्टर से बदसलूकी की शिवराज ने की निंदा, आहत डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस के पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू के नेतृत्व में भीड़ द्वारा की गई बदसलूकी से आहत होकर अपना इस्तीफा देने वाले डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव ने इस्तीफा वापस ले लिया है। दरअसल मामला स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी के पास पहुंचा था और चौधरी ने उन्हें समझाया कि कोरोना के इस संक्रमण काल में जनता को उनकी बहुत जरूरत है और उनकी सेवाओं के बिना बहुत सारे लोग लाभ से वंचित रह जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें यदि भरोसा दिलाया कि उनका सम्मान सरकार का सम्मान है और सरकार उनके सम्मान की पूरी रक्षा करेगी ।इस पूरे मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी । चौधरी के आग्रह को मान डॉक्टर योगेश श्रीवास्तव ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma