दतिया।सत्येन्द्र रावत दतिया।
21 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन के बीच प्रदेश की पुलिस प्रशासन के आगाह किए जाने पर भी लोग मान नहीं रहे हैं। आज दतिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब दावर पीर की दरगाह पर कुछ लोग इकट्ठे बैठे पाए गए। दतिया दावरपीर की दरगाह पर कुछ लोग पिकनिक पार्टी मनाते हुए पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में सूचना मिलने पर एसडीओपी गीता भारद्वाज और सिविल लाइन टीआई राजू रजक को निर्देशित किया गया। वही सिविल लाइन टीआई पुलिस बल के साथ पहुंचे। जिसके बाद आरोपियों पर धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
दावरपीर की दरगाह पर कुछ लोग धारा 144 का उल्लंघन कर पिकनिक पार्टी मना रहे हैं।। निर्देश के पालन में दावरपीर की दरगाह पर जाकर देखा तो वहां नवाब पुत्र युसूफ खान उम्र 40 वर्ष, निवासी चौधरी गली नयाज पुत्र सैयद उम्र 47, निवासी बाजयाना मोहल्ला हमीरपुर नईम खान पुत्र सलीम खान उम्र 46 वर्ष, निवासी चौधरी मोहल्ला इसाक पुत्र युसूफ खान उम्र 31 साल, निवासी ईदगाह मोहल्ला निखिल सेन पुत्र चंद्रशेखर सेन उम्र 32 साल, निवासी चुनगर फाटक एवं शकील पुत्र सलीम खान उम्र 23 साल,, निवासी चौधरी मोहल्ला का होना पाया गया। जोकि पास- पास बैठकर पिकनिक मना रहे थे। लॉक डाउन समय में इस तरह की दोषपूर्ण संक्रामक रोग फैलाने की संभावना है।