पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा का बड़ा बयान, बाढ़ के लिए अधिकारी दोषी, जिम्मेदारी तय हो

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा (anoop mishra) ने ग्वालियर चम्बल संभाग में बाढ़ के हालात के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दोषी ठहराया है।  उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (tulsi silawat) को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कारर्वाई की मांग की है।

पूर्व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा (anoop mishra) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जल संसाधन एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को पत्र लिखकर कहा है कि ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों में आई बाढ़ के लिए कुदरत से ज्यादा जल संसाधन विभाग के अधिकारी दोषी हैं।  अधिकारियों ने मौसम विभाग की चेतावनी को दरकिनार करते हुए 2 अगस्त को पानी क्यों छोड़ा जबकि मड़ीखेड़ा के क्षेत्र में पहले से बारिश हो रही हैं मौसम विभाग ने 25-26 जुलाई से  ग्वालियर चम्बल संभाग के लिए अलर्ट जारी किया हुआ था लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट नहीं हुए और जब मड़ीखेड़ा पूरा भर गया तो सभी गेट खोल दिए जिसका खामियाजा गांव के गांव डूबने के रूप में सामने आया है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....