तस्करी : भोपाल DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, चार करोड़ कीमती 8 किलो सोने की प्लेटें बरामद

सागर, अतुल मिश्रा। दुर्ग छत्तीसगढ़ से एक कार में अवैध रूप से तस्करी के जरिये आठ किलो सोना सागर लाने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर DRI भोपाल की टीम ने सागर पुलिस के साथ चितौरा के पास हाइवे पर सोमवार दोपहर के समय एक स्विफ्ट कार को रोक कर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कार में स्टेपनी रखने की जगह पर सोने की प्लेटें छुपा कर रखी गई थी। इन सोने की प्लेटों का वजन आठ किलो है जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ से अधिक आंकी गई है। आठ किलो सोना लाये जाने के बिल जीएसटी अन्य कागज मांगने पर कार में सवार चारो युवक कुछ भी जबाब नही दे पाए।

इस पर डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने सोना और कार सहित चारो युवकों को अपने साथ सागर सिविल लाइन आफिस में लाई। जंहा देर रात तक चारो युवकों से गहन पूंछतांछ की गई। सूत्रों के बताए अनुसार इंटेलिजेंस टीम को युवकों ने बताया कि वह दुर्ग छत्तीसगढ़ से यह सोना तस्करी कर ला रहे है। वैभव जैन बड़ा बाजार निवासी और तीन अन्य साथी लंबे समय से सोने की तस्करी का कार्य कर रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi