अब घर बैठे मंगाए डीजल, भोपाल में शनिवार से शुरू होगी होम डिलीवरी, ऐसे करें ऑर्डर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| आधुनिकता के दौर में होम डिलीवरी के चलन का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक ऑनलाइन शॉपिंग, खाना, टैक्सी आपको घर बैठे मिल जाते थे, अब डीजल की भी होम डिलीवरी (Diesel Home Delivery) होगी। राजधानी भोपाल (Bhopal) में शनिवार से इसकी शुरुआत होगी| अब एप के जरिये आप घर बैठे डीजल बुलवा सकते हैं|

दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) पेट्रोल पंप ऑन व्हील सुविधा शुरू करने जा रहा है। पेट्रोल पंप ऑन व्हील सर्विस के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का जो वाहन होगा उसमें डिस्पेंस मशीन और नोजल बिल्कुल पेट्रोल पंप की तरह लगी होंगी। यह चलित पेट्रोल पंप 10 किमी के दायरे से आने वाले सभी ऑर्डर पर फ्री में डीजल की डिलीवरी करेगा। 10 किलोमीटर से ज्यादा के दायरे में दूरी के आधार पर डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News