अवैध परिवहन: SDOP की कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक डंपर जप्त

डबरा, सलिल श्रीवस्ताव।
रेत के अवैध परिवहन पर एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सात ट्रैक्टर ट्रॉली और एक डंपर को जप्त कर लिया है यह पूरी कार्रवाई सिंहपुर घाटी में की गई जप्त वाहनों को हस्तिनापुर थाना परिसर में रखवा दिया गया है ट्रैक्टर गिजौरा थाना क्षेत्र से रेत भरकर ला रहे थे।नवागत एसपी अमित सांघी के रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद डबरा एसडीओपी उमेश तोमर एक्शन मोड में आ गए हैं।

एसडीओपी ने बीती रात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम बनाई जिसमें एसआई सुमित सुमन एसआई देवेंद्र लोधी प्रधान आरक्षक जितेंद्र तिवारी के साथ गिजौरा थाना प्रभारी शक्ती यादव को शामिल किया गया और सिंहपुर घाटी पर एंबुश लगाया जिसमें सात ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरे हुए जप्त हुए साथ ही एक डमफ़र भी पकड़ में आया है जो दतिया जिले से रेत भरकर लाया था।जप्त वाहनों को हस्तिनापुर थाना परिसर में रखवा दिया गया है साथ ही पकड़ में आए पांच ड्राइवरों को भी दाखिले हवालात कर दिया है आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व ही डबरा एसडीओपी ने रेत से भरे 10 ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को पकड़ा था और आज फिर उनकी इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News