डिंडौरी।प्रकाश मिश्रा।
डिंडौरी जिला मुख्यालय सहित जिले के सातों विकासखंडों में कर्फ्यू का असर देखने को मिला एक ओर जहाँ सड़कें सूनी दिखाई दी वहीं आम लोगों ने भी पूर्ण लॉक डाउन कासमर्थन किया जिसके कारण चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन के द्वारा पूर्ण लॉक डाउन 4 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 6 अप्रैल प्रातः 7 बजे तक के आदेश जारी किया गया था जिसका जिलेवासी भी पूर्ण समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं।
जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट मोड में रखा है। सभी थाना एवं चौकियों को अपनी सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं। जिले की सीमाओं को सील किया जा चुका है जगह जगह बनाए गए चेकप्वाइंट पर आने जाने वाले लोगों और वाहनों की सघन जांच की जा रही है । कर्फ्यू के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं को जारी रखने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए हैं। लॉक डाउन के दौरानआवश्यक कार्यो से निकले लोगो को आने जाने के उचित कारणों की जांच कर आने जाने की अनुमति दी जा रही है। जिन वाहनों को पूर्ण लॉक डाउन अवधि में अनुमति नही है उन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।