भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| किसान आंदोलन (Farmers Protest) को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों से लेकर कई संगठन ने आंदोलन का समर्थन किया है| किसान आंदोलन का असर अब ट्रेनों (Train) पर भी पड़ने लगा है। आंदोलन के चलत भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त (Train Cancel) कर दी गई हैं।
कृषि कानून को लेकर किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया गया है। बता दें कि करीब 2 माह से किसान आंदोलन जारी है। ऐसे में रेलवे ने पंजाब में कई बार ट्रेनों को रद्द किया है| किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेन रद्द की जा रही है| इस बीच भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त कर दी गई हैं। भोपाल मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन आंशिक रद्द की गई हैं। इसमें नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। किसान आंदोलन के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। । अगर आप भी ऐसे परिस्थिति में ट्रेन से कहीं जानें की योजना बना रखें, तो एक बार अपने ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें|
नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नांदेड़ स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी। 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या- 02438/02437 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अगली सूचना तक निरस्त करने का निर्णय किया गया है।