किसान आंदोलन का असर: भोपाल से होकर जाने वाली यह ट्रेनें निरस्त

mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| किसान आंदोलन (Farmers Protest) को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों से लेकर कई संगठन ने आंदोलन का समर्थन किया है| किसान आंदोलन का असर अब ट्रेनों (Train) पर भी पड़ने लगा है। आंदोलन के चलत भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त (Train Cancel) कर दी गई हैं।

कृषि कानून को लेकर किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया गया है। बता दें कि करीब 2 माह से किसान आंदोलन जारी है। ऐसे में रेलवे ने पंजाब में कई बार ट्रेनों को रद्द किया है| किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेन रद्द की जा रही है| इस बीच भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त कर दी गई हैं। भोपाल मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन आंशिक रद्द की गई हैं। इसमें नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। किसान आंदोलन के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। । अगर आप भी ऐसे परिस्थिति में ट्रेन से कहीं जानें की योजना बना रखें, तो एक बार अपने ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें|

नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नांदेड़ स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी। 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या- 02438/02437 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अगली सूचना तक निरस्त करने का निर्णय किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News