ग्वालियर।अतुल सक्सेना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार 5 मार्च को 9 बजे 9 मिनट तक जलाकर रोशनी करने की अपील का ग्वालियर के लोगों ने पालन करते हुए इसका ना सिर्फ पालन किया बल्कि भारत माता की जयघोष की और देशभक्ति के गीत बजाए।
दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम संदेश में अपील की थी कि कोरोना से लड़ने के लिए हमें रविवार 5 मार्च की रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करनी की अपील की थी। पीएम मोदी ने अपील की थी कि इस दौरान घर की लाइट बंद करनी है और प्रकाश करना है। आज रविवार को रात नौं बजे ग्वालियर में इसका व्यापक असर देखा गया। शहर के लोगों ने रात 9 बजते ही अपने अपने घर की लाइट बुझाई और बालकनी एवं छत पर दिये जलाये। लोगों ने अति उत्साह दिखाते हुए दीपक की संख्या नौ या उससे भी अधिक रखी। इससे माहौल दीपावली जैसा हो गया। लोगों का उत्साह नौ मिनट तक त्योहार जैसा रहा इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय का जयघोष किया और देशभक्ति गीत गाये।