नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तमिलनाडु (Tamilnadu) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को कर दी| उन्होंने इसकी शुरुआत कोयंबटूर में रोड शो से की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा| कांग्रेस नेता ने जनता से संवाद के लिए एक ट्रांसलेटर की मदद ली, राहुल अंग्रेजी में बोल रहा थे और ट्रांसलेटर उसका तमिल में अनुवाद करके लोगों तक उनका मैसेज पहुंचा रहा था। लेकिन इस दौरान राहुल के बयान से गड़बड़ हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से रुबरू हुए और विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर हम कहते हैं कि तमिलनाडु भारत है, तो हमें कहना होगा कि भारत तमिलनाडु है। ऐसा नहीं हो सकता है कि हम कहते हैं कि तमिलनाडु भारत है, लेकिन भारत तमिलनाडु नहीं है’।
राहुल गांधी के बयान को उनके साथ मौजूद ट्रांसलेटर भी समझ नहीं पाया| राहुल के इस पेचीदा बयान ने ट्रांसलेटर को हैरान कर दिया और वो कुछ भी स्पष्ट तौर पर समझ नहीं पाया। ट्रांसलेटर थोड़ा रुका और फिर राहुल गांधी ने अपनी बात दोहराई, अंत में जैसे तैसे ट्रांसलेटर ने राहुल गांधी की बात तमिल में समझाई| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं| सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान का मतलब पूछ रहे हैं|
तमिलनाडु में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। राहुल तीन दिन के तमिलनाडु दौरे पर हैं। राहुल वायनाड से सांसद हैं। वे 10 दिन में दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे हैं। इससे पहले 14 जनवरी को पोंगल पर हुई बैलों की पारंपरिक दौड़ जल्लीकट्टू देखने मदुरई पहुंचे थे।
अति ज्ञानी राहुल बाबा जब भी बिना स्क्रिप्ट के बालते है तो उनका टैलेंट साफ़ दिखता 😂😂
…….
शायद इसलिए लोग सुनना चाहते हैं आप सुनिए और समझ आ जाए तो हमको भी समझाए। pic.twitter.com/wXgLAMUTm1— Naveen Kr Jindal 🇮🇳(मोदी का परिवार) (@naveenjindalbjp) January 24, 2021