जब ट्रांसलेटर नहीं समझ पाया राहुल गांधी की इंग्लिश, वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे मतलब

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तमिलनाडु  (Tamilnadu) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को कर दी| उन्होंने इसकी शुरुआत कोयंबटूर में रोड शो से की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा| कांग्रेस नेता ने जनता से संवाद के लिए एक ट्रांसलेटर की मदद ली, राहुल अंग्रेजी में बोल रहा थे और ट्रांसलेटर उसका तमिल में अनुवाद करके लोगों तक उनका मैसेज पहुंचा रहा था। लेकिन इस दौरान राहुल के बयान से गड़बड़ हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से रुबरू हुए और विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर हम कहते हैं कि तमिलनाडु भारत है, तो हमें कहना होगा कि भारत तमिलनाडु है। ऐसा नहीं हो सकता है कि हम कहते हैं कि तमिलनाडु भारत है, लेकिन भारत तमिलनाडु नहीं है’।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News