गुना, संदीप दीक्षित। गुना शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सराफा बाजार क्षेत्र में बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित भारी मात्रा में नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। मकान मालिक फिलहाल चोरी गए आभूषण और नकदी का आंकलन नहीं कर पाए हैं। दरअसल, शादी का घर होने की वजह से कई मेहमानों के आभूषण भी वहां रखे होने की बात सामने आ रही है। वारदात के दौरान सभी लोग शहर में ही स्थित एक निजी होटल में गए थे, जहां शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था। तभी बदमाशों ने घर मुख्य द्वार पर लगी शटर का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गए।
यह भी पढ़े.. कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrear पर आया ताजा अपडेट, 1 करोड़ को मिलेगा लाभ
चोरों ने घर के लॉकर सहित उन सभी जगहों पर तलाशी ली, जहां जेवर और नकदी होने की संभावना थी। वारदात की जानकारी मकान मालिक पवन सोनी ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। मकान मालिक चोरी गए सामान का हिसाब किताब लगा रहे हैं। शुरुआती दौर में करीब 10 से 15 लाख रुपए के आभूषण और नकदी होने का आंकलन लगाया जा रहा है। जिस जगह चोरी हुई वह सराफा बाजार क्षेत्र है और यहां 24 घंटे पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी इस क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर लगे हैं, इसके बावजूद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।