World Cup 2023 India Vs Netherlands: भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड को हरा विश्व कप में 2023 में अपनी जीत का परचम बरकरार रखा है। श्रेया और राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत ने यह मैच 160 रनों से जीत लिया है। 94 गेंदों में शानदार 128 रनों की नाबाद पारी के लिए श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया।
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर भारत को एक बेहतर शुरुआत दी। इसके बाद नीदरलैंड के गेंदबाज मेकरीन ने शुभमन गिल को 51 रनों पर आउट किया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भी 61 और 51 रनों की पारी खेल पैवेलियन वापस लौट गए।
श्रेयस और राहुल ने जड़े शतक
विराट और रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने नीदरलैंड की गेंदबाजी की पूरी तरह कमर तोड कर रख दी। दोनों ने इस मैच में शतकीय परियां खेलीं। श्रेयस ने अपनी पारी में 128 रन और राहुल ने 102 रन बनाए। भारत ने नीदरलैंड के सामने 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन का लक्ष्य रखा।
कोहली रोहित ने झटके एक एक विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड की पूरी टीम को ढाई सौ रन पर धराशाई कर दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव रवींद्र जडेजा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। इतना ही नहीं गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी एक-एक विकेट झटका। नीदरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन निदा मनुरू ने बनाए। अब भारत न्यूजीलैंड के साथ 15 नवंबर को सेमी फाइनल मैच खेलेगा।