भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले प्रदेश में तबाड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। एक के बाद एक विभाग के अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। अबतक आईएएस-आईपीएस, शिक्षा विभाग समेत कई विभागों के तबादले किए जा चुके है। खास बात ये है कि चुनाव आयोग ने आज बैठक बुलाई है, जिसमें मप्र समेत देश की सभी सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आचार संहिता कभी भी लग सकती है, ऐसे में सरकार अपने हिसाब से तबाड़तोड़ तबादले कर जमावट कर रही है।इसी कड़ी में अब भारतीय वन सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए है। करीब एक दर्जन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।