भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे (indian railway) ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों (trains) को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, दरअसल कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) को देखते हुए कई ट्रेनों को अप्रैल में बंद कर दिया गया था। वही देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना केसों में गिरावट देखी जा रही है। देशभर में कोरोना के घटते संक्रमण के बाद अब राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध (restrictions) पर छूट दी जा रही है। जिसके बाद भारतीय रेल ने भी लंबी दूरी की ट्रेन को फिर से परिचालन करने का कार्य शुरू किया है।
दरअसल देश भर में कई दर्जन से अधिक लंबी दूरी वाली ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया अपना रहा है। साथ ही साथ कई प्रतिबंध पर छूट दी गई है। वहीं भारतीय रेल द्वारा भी अब मध्य प्रदेश के कई जिलों में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है
इस मामले भोपाल रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक विकास प्रकाश का कहना है Unlock की प्रक्रिया को देखते हुए ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 12001 नई दिल्ली शताब्दी हबीबगंज एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से 3:15 बजे खुलकर 11:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। वही 12002 नई दिल्ली हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन की अनुमति दी गई है जो सुबह दिल्ली स्टेशन से 6:00 बजे चलेगी जबकि दोपहर 2:00 बजे भोपाल और 2:40 में हबीबगंज पहुंचेगी। इस दौरान शताब्दी मथुरा, आगरा, मुरैना, ग्वालियर, झांसी ललितपुर, भोपाल से गुजरेगी।
Read More: Video Viral: कार्रवाई के दौरान रौब झाड़ना ASI को पड़ा महंगा, SP ने किया लाइन अटैच
इसके अलावा रेल प्रखंड में कई और ट्रेनों को अनुमति दी है।
- जिसमें ट्रेन संख्या 02433 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल 18 जून से हर शुक्रवार, शनिवार चलेगी। ट्रेन संख्या 02434 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल 16 जून से हर शुक्रवार, बुधवार चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02055 नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से रोजाना चलेगी। ट्रेन संख्या 02056 देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से रोजाना चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से रोजाना चलेगी। ट्रेन संख्या 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से रोजाना चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से रोजाना चलेगी। ट्रेन संख्या 02402 देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से रोजाना चलेगी ।
- ट्रेन संख्या 02413 मडगांव-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल 20 जून से सोमवार, रविवार चलेगी। ट्रेन संख्या 02414 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव एक्सप्रेस स्पेशल 18 जून से शुक्रवार, शनिवार चलेगी ।
- ट्रेन संख्या 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से रोजाना चलेगी। ट्रेन संख्या 02040 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से रोजाना चलेगी।ट्रेन संख्या 02263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से मंगलवार, शुक्रवार चलेगी। ट्रेन संख्या 02264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से सोमवार, गुरुवार चलेगी।
- ट्रेन संख्या 04609 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंट स्पेशल 15 जून से रोजाना चलेगी। ट्रेन संख्या 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंट स्पेशल 14 जून से रोजाना चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से रोजाना चलेगी। ट्रेन संख्या 02456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से रोज चलेगी ।
- ट्रेन संख्या 04022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 16 जून से बुधवार, शुक्रवार, रविवार चलेगी। ट्रेन संख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार चलेगी।
- ट्रेन संख्या 04553 दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से रोज चलेगी। ट्रेन संख्या 04554 दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से रोज चलेगी।