इंटरसिटी ट्रेन ने उड़ाए आयशर के परखच्चे, रेलवे ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

Kashish Trivedi
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, भोपाल से इंदौर आ रही इंटरसिटी जैसे ही लक्ष्मीबाई नगर पहुंची तो वहां पटरी पर पहले से ही मौजूद आयशर को उसने टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि लोको पायलट द्वारा समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया गया। जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया। वही ट्रेन की टक्कर से कोई जनहानि नही हुई है। इधर, पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल और रेल्वे पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है और हादसे के दोषियों पर कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।

बता दे कि भोपाल से शाम को चली इंटरसिटी जब इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पहुंची तो रेल्वे ट्रैक पर एक लोडिंग वाहन खड़ा था। जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक तो लगा दिया। बावजूद इसके लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक एक अन्य वाहन द्वारा लोडिंग वाहन को टक्कर मारी गई। जिसके बाद लोडिंग वाहन प्लेटफार्म के करीब ट्रैक पर फंस गया और जब ट्रेन आई तो उसके परखच्चे उड़ गए। वही ये बात भी सामने आई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi