जबलपुर।संदीप कुमार
भारत(india) सहित विश्व के कई देश कोरोना(corona) वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। भारत मे कोरोना पॉजिटिव(positive) केसों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मध्यप्रदेश(madhya pradesh) में भी कोरोना संक्रमण के सैकड़ो मामले सामने आते जा रहे है। जबलपुर मध्यप्रदेश का पहला जिला था जँहा 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव के 04 केस सामने आए थे। जबलपूर(jabalpur) में अभी तक कोरोना के 70 पॉजिटिव मामले सामने आए है।
शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन ने कोरोंना पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए शहर के कई होटल, रिसोर्ट, शासकीय छात्रावासों सहित अन्य स्थानों को कोरेंटाईन के लिए अधिग्रहित किया है। कोरोना संक्रमण को देखते जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने भी पार्टी कार्यालय को कोरोना संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन को उपयोग करने हेतु प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है ऐसे समय मे अगर प्रशासन पार्टी कार्यालय का उपयोग करना चाहता है तो वो उपयोग कर सकता है। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने भी जिला कांग्रेस कमेटी के इस प्रस्ताव की सराहना कि है। विवेक तंखा ने अपने ट्विटर अकांउंट पर ट्वीट भी किया है।