जबलपुर: वेटरनरी कॉलेज बना तेंदुआ का अड्डा, वन विभाग की टीम ट्रैपिंग में जुटी

तेंदुआ

जबलपुर, संदीप कुमार। हाल में बीते 3 महीने पहले यह देखा गया था कि शहर के नया गांव में एक मादा तेंदुए आपने कुछ बच्चों के साथ विचरण कर रही है। जिसको लेकर वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू करने का काफी प्रयास किया पर उस पर वन विभाग पूरी तरह से असफल रहा। इसी बीच एक बार फिर रिहायशी इलाके में ही तेंदुए की सुगबुगाहट से हड़कंप मच गया है। इस बार तेंदुए ने वीआईपी सर्किट हाउस और वेटरनरी कॉलेज को अपना अड्डा बनाया है।

वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली की सर्किट हाउस के आसपास तेंदुआ देखा जा रहा है। वैसे ही वन विभाग का अमला पुलिस के साथ तेंदुआ को तलाश करने में जुट गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्किट हाउस और वेटनरी कॉलेज के पास पिंजरा भी लगाया गया पर तेंदुआ नही दिखा। वन परिक्षेत्र अधिकारी अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि आज सुबह से लगातार तेंदुए को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है पर तेंदुआ नहीं दिखा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi