जबलपुर।
सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी अपने कार्यों को लेकर कोताही बरतने वाले अफसरों पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। नियत समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंचने पर जबलपुर जिले के कुंडम में 3 पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
शनिवार को जबलपुर जिले में तहसीलदार जब निरक्षण के लिए कुंडम क्षेत्र पहुंचे जहां अपने नियत समय पर पटवारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। तहसीलदार ने इसकी सूचना एसडीएम को दी। जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से तीनों पटवारी को निलंबित कर दिया। हालांकि अभी इसकी सूचना नहीं प्राप्त हुई है कि निलंबन अवधि में पटवारियों को कहां तैनात किया जाएगा।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री चौहान ने इस संकटकाल की घड़ी में कहा है कि किसी भी सूरत में अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही जबलपुर जिला प्रशासन ने भी अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही से करें। जिसके बाद पटवारियों पर इस तरह समय पाबंदी के बीच कार्यालय ना पहुंचने की लापरवाही पर एसडीम द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया।