कमलनाथ का आरोप: राष्ट्रपति चुनाव के लिए BJP कर रही हॉर्स ट्रेडिंग, विधायकों को मिले ऑफर

kamalnath-cabinet-expansion-after-budget-session

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि  भाजपा – कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। विधायक उमंग सिंगार का हवाला दते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे एक विधायक को 1 करोड़ का ऑफर मिला है। कमलनाथ ने ये भी कहा कि, सिर्फ कांग्रेस विधायक ही नहीं बल्कि अन्य विधायकों पर भी भाजपा डोरे डाल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही कैसा ही लालच देने की कोशिश करे पर मुझे अपने सभी विधायकों पर पूरा भरोसा है। व्हिप तो जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…. गुजरात के एक व्यक्ति में पाया गया दुर्लभ ब्लड ग्रुप, दुनिया में अब तक सिर्फ 10 ही में मौजूद

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है, वही राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बयान में ये दावा किया है कि, एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पर उम्मीदवार घोषित की गईं द्रोपदी मुर्मू को वोट करने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का ऑफ़र दिया जा रहा है। विधायक उमंग सिंघार द्वारा दिए गए इस बयान से मध्य प्रदेश की राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। वही कमलनाथ ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अपने विधायकों पर भरोसा जताया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur