Lockdown: सड़कों पर पेंटिंग के माध्यम से किया जा रहा जागरूकता का प्रयास

सीहोर।अनुराग शर्मा।

सीहोर जिले की आष्टा तहसील की सड़कों पर बनी जागरूकता कलाकृतिया आकर्षक का केंद बनी हुई है। यह कलाकारी छोटे से गांव से निकले धर्मेंद्र पेंटर की है। जागरूकता के लिहाज से यह कोरोना जैसी महामारी से बचाव और मुक्ति के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार कर लोगों के बीच अलख जगा रहे। सरकार की मुहिम को अपनी कला से प्रदर्शित कर धर्मेंद्र पेंटर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी अपने घरों से बाहर ना निकले। प्रशासन की बात का पालन करें।

सेंधोखेड़ी ग्राम पंचायत के धर्मेंद्र पेंटर ने बताया भारत में जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उनके अपने तरीके से जो भी मदद की जा सके वह मैं कर सकूं। वही वह अपनी पेंटिंग के माध्यम से यह बता रहे हैं कि जितनी सुरक्षा हो जनता वह ले और अपने घरों में ही रहे। भारतीय कलाकार संघ के अंकुर पेंटर से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने कम से कम 10 गांवों में इस तरह की जागरूकता भरी कलाकृतियां कर चुके हैं। लोगों के बीच जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए यह पेंटर्स अपने स्वयं के खर्चे पर यह मुहिम चला रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News