Lockdown: उज्जवला लाभार्थिंयों के बैंक खातों में पहुंची राहत राशि 

सीहोर।अनुराग शर्मा।

कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केन्द्रीय सरकार ने 25 मार्च से देश में 21 दिन के लॉकडाउन लागू किया था, इस स्वास्थ्य आपदा के दौरान स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम व्यक्तियों, गरीबों और वंचितों के लिए विभिन्न राहत कार्य कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने बताया कि वह प्रदेश नेतृव्य और जनप्रतिनिधियों से निरंतर संपर्क में हैं तथा आम व्यक्तियों को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न इसके लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान समाज के वंचित वर्गों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 1.7 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया था। इसके तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 3 माह तक मुफ़्त एलपीजी सिलिंडर देने की घोषणा की थी। इसकी राशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है जिसे वह गैस एजेंसियों को भुगतान करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा है इसका लाभ लगभग 1.5 लाख व्यक्तियों को प्राप्त होगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहने और विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने के लिए बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने का आग्रह किया है। इस दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा और आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इसके साथ ही सभी लोगों से लॉकडाउन के नियमों और सरकार के निदेशोज़्ं का पालन करने की अपील भी की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News