LOCKDOWN: शिवराज का किसानों को बड़ा तोहफा

भोपाल।

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लागू करने जा रही है ।कोरोना के संक्रमण के बावजूद सरकार ने 15 अप्रैल से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी का फैसला किया है। संक्रमण से बचाव के लिए किसानों को चरणबद्ध तरीके से कम से कम संख्या में बुलाया जाएगा और इसके लिए उन्हें बाकायदा s.m.s. के माध्यम से सूचित किया जाएगा। रजिस्टर्ड मोबाइल पर सूचना देने के बाद तय दिन किसान मंडी में अपनी फसल बेच सकेंगे ।

इसके साथ ही व्यापारियों को यह सहूलियत दी गई है कि वे किसानों से सीधा संपर्क करके समर्थन मूल्य पर उनसे गेहूं खरीद सकें। मंडी अधिनियम के सौदा पत्रक में यह प्रावधान है कि व्यापारी किसानों से सीधे फसल खरीद सकें। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कह चुके हैं कि गेहूं की खरीदी केंद्र वेयर हाउसों के आसपास रखे जाएं ताकि किसानों को ज्यादा दूर न जाना पड़े। ऐसी व्यवस्था भी लागू की जा रही है ।इसके साथ-साथ स्टार एग्री बाजार के माध्यम से किसान ऑनलाइन मंडी में अपनी फसलें भी बेच सकेंगे


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News