मंदसौर।तरुण राठौर
कोरोना पॉजिटव मिलने के बाद से ही प्रशासन ने नगर में कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान नगर की जनता को रहात देते हुए प्रशासन ने 1 से 4 बजे तक किराने की दुकान खोलने की इजाजत दी। जिससे नगर के लोग इस मुसीबत के समय में सामान खरीद सके। जबकि पुलिस मुस्तैद है और अन्य साधनों से शहर पर निगाह रख रही है। लेकिन फिर भी नगर के लोग कर्फ्यू में उसे नियम का पालन नहीं करके चुनौती दे रहें है । इसका उदाहरण रविवार को मिला जब कर्फ्यू के दौरान 1 से 4 बजे तक मार्केट खुला।
नगर की जनता का जमावड़ा बाजार में गया। हर कोई नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आया। जहां खरीददारी कर रही जनता सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रही थी। कुछ लोगों ने तो मुँह पर मास्क भी नही लगा रखा था। हर कोई दुकान पर झुंड बनाके इस घातक बीमारी की परवाह किए बिना सामान खरीद रहे थे। नगर में स्थिति खराब होती देख पुलिस प्रशासन बाजार में पहुंचा ओर लोगों अपील की 1 से 4 बजे तक रोज बाजार खुलेगा। बस आप लोग मुँह पर मास्क लगाए। और समान खरीदते वक्त सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूर दूर खड़े रहे। जिसमें आपकी और आपके परिवार का हित है। यदि कोई व्यपारी नियम का पालन नहीं करता है तो उसकी दुकान बन्द की जाएगी। यही नहीं कई लोग तो कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकान का आधा शटर खोलकर बैठे थे।