मंदसौर में फंसे 154 मजदूरों को 4 बसों से घर पहुंचाया

मंदसौर।तरुण राठौर।

जहां लाकडाउन कर्फ्यू के चलते सारे व्यपार व्यवसाय बन्द है। साथ लोग महामारी डर की वजह से अपने आप को घरो में कैद कर लिए। ऐसे में कई मजदूर है जो रोजी रोटी कमाने के लिए अपना घर छोड़कर जहां आए थे। उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जो पैसे उनके पास थे वह भी खत्म हो गए है। ऐसी स्थित में घर जाने के अलावा और कोई चारा नहीं है। किंतु लॉक डाउन की वजह से जिले की सारी सिमा को प्रशासन ने सील कर दिया। जिसकी वजह से परिवहन पूरी तरह से बंद है। यही मजबूरी है ये मजदूर पैदल पैदल अपने घर जा रहे है। ऐसे मजदूरों की सहायता के लिए मन्दसौर प्रशासन आया है। बताया कि जिले के गांव धमनार में मजदूरी करने वाले मजदूरों को छोड़ने के लिए जिला कलेक्टर मनोज पुष्प की ऑन लाईन परमिशन पर 4 बसों से 154 लोगो को छोडा गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News