जयश्रीराम के नारों के साथ मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल, भीड़ ने किया जोरदार स्वागत

Atul Saxena
Published on -

कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली से पहले प्रसिद्द फिल्म अभिनेता और डांस के दादा मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। मंच पर बंगाल प्रभारी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) एवं बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुदीप घोष (Sudip Ghosh) ने उन्हें भाजपा (BJP)  का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

ये भी पढ़ें – नगर निकाय चुनाव से पहले वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान- ऐतिहासिक परचम लहराएगी बीजेपी

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के मंच पर आते ही लाखों की भीड़ ने जोर से जयश्रीराम के नारे से उनका स्वागत किया।  भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कहा कि कोई आपका हक़ छीनेगा तो हम उसके खिलाफ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने बड़े नेताओं के साथ कभी मंच साझा करूंगा। उन्होंने कहा कि हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं ये मेरा सपना है। मिथुन ने अपने अंदाज में कहा “मैं जो बोलता वो मैं करता हूँ, मैं पानी का सांप नहीं कोबरा हूँ। मिथुन को भाजपा में लाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाजपा के रास्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट कर लिखा-  स्वागतम मिथुन दा…


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News