कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली से पहले प्रसिद्द फिल्म अभिनेता और डांस के दादा मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। मंच पर बंगाल प्रभारी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) एवं बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुदीप घोष (Sudip Ghosh) ने उन्हें भाजपा (BJP) का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
ये भी पढ़ें – नगर निकाय चुनाव से पहले वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान- ऐतिहासिक परचम लहराएगी बीजेपी
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के मंच पर आते ही लाखों की भीड़ ने जोर से जयश्रीराम के नारे से उनका स्वागत किया। भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कहा कि कोई आपका हक़ छीनेगा तो हम उसके खिलाफ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने बड़े नेताओं के साथ कभी मंच साझा करूंगा। उन्होंने कहा कि हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं ये मेरा सपना है। मिथुन ने अपने अंदाज में कहा “मैं जो बोलता वो मैं करता हूँ, मैं पानी का सांप नहीं कोबरा हूँ। मिथुन को भाजपा में लाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाजपा के रास्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट कर लिखा- स्वागतम मिथुन दा…
स्वागतम मिथुन दा !!!
प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी विधिवत रूप से भाजपा में शामिल#ModirSatheBrigade pic.twitter.com/hAqUOTuqh6
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) March 7, 2021