MP News: MLA रामबाई ने PWD मंत्री पर लगाए आरोप, धरने पर बैठे 2 विधायक, जमकर हंगामा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में विधानसभा के बजट सत्र (budget session) में मंगलवार को एक बार फिर से हंगामे की स्थिति देखने को मिली। जहां कांग्रेस (congress) के दो विधायक (MLAs) परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। इतना ही नहीं विधायकों द्वारा सरकार पर 5 करोड़ रूपए घोटाले का आरोप लगाया गया है। हंगामे की स्थिति तब बनी जब सदन में बसपा विधायक रामबाई (rambai) ने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal bhargava) पर भेदभाव को भी आरोप लगाया।

दरअसल सदन शुरू होने के कुछ देर बाद ही बसपा विधायक रामबाई ने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पर भेदभाव का आरोप लगाए। रामबाई ने कहा कि विधानसभा में 3 सड़कों के टेंडर को निरस्त किया गया है। साथ ही किसान कर्ज माफी पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (kunal chaudhary) ने कहा कि किसान कर्ज माफी पर शिवराज सरकार का रवैया दोहरी प्रवृत्ति का है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi