विधायक ने शिवराज को लिखा पत्र, कोरोना से हुई मौत के बाद शव को लेकर की ये मांग

रीवा/अखिल त्रिपाठी

रीवा जिले की मऊगंज सीट से विधायक प्रदीप पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के बाद ऐसे लोगों का सही तरीके से दाह-संस्कार किए जाने की मांग की है। बीजेपी विधायक ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए एक आदेश का हवाला देते हुए लिखा है कि कोरोना वायरस से अगर किसी की मृत्यु हुई है तो उस व्यक्ति के शव को जलाया जाना आवश्यक है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि विभिन्न स्रोतों से उन्हें पता चला है कि कोरोना वायरस 60 डिग्री तापमान तक जिंदा रहता है और ऐसे में यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को जला दिया जाएगा तो इसके फैलने का खतरा नहीं रहेगा।

विधायक ने सीएम शिवराज से मानवता की भलाई के लिए इस संबंध में ठोस फैसला लेने को कहा है। बीजेपी विधायक के अनुसार कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति भले ही किसी भी धर्म का अनुयायी हो, लेकिन इस रोग के फैलने की आशंका को खत्म करन के लिए उसका दाह-संस्कार ही किया जाना चाहिए। शव जलाने के बाद भले ही उसकी राख एवं हड्डियों को दफनाया जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News