तमिलनाडु की तर्ज पर दतिया में बनेगा आधुनिक पुलिस मोटर-ड्रायविंग ट्रेनिंग स्कूल, 15 दिन में शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश में दूसरा पुलिस ट्रेनिंग ड्राइविंग सेंटर दतिया में खोला जाएगा। तमिलनाडु के पैटर्न पर खोले जाने वाले इस आधुनिक ड्राइविंग सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। भोपाल में पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) में अधिकारियों के साथ बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने भोपाल में ट्रैफिक डायरेक्टरेट (यातायात संचालनालय) कमाण्ड सेंटर के निर्माण के लिये एक सप्ताह में रिवाइज्ड प्रपोजल तैयार कर मंत्रालय भेजने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने दतिया में तमिलनाडु की तर्ज पर आधुनिक पुलिस मोटर-ड्रायविंग ट्रेनिंग स्कूल बनाने के लिये 15 दिवस की समयावधि में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी दिये।
प्रदेश में ट्रेैफिक डायरेक्टोरेट कमांड सेंटर बनाया जाएगा। एक‌ सप्ताह के अंदर इसके निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News